रांची: BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (Pratul Shahdeo) ने 24 मार्च को निर्धारित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा (Matriculation and Intermediate Exam) को रद्द करने की मांग की है।
प्रतुल ने मंगलवार को कहा कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार एक तरफ आदिवासी-मूलवासियों को हक दिलाने की बात करती है, दूसरी तरफ यही सरकार इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं (Matriculation Examinations) को आदिवासी-मूलवासियों के सबसे बड़े त्योहार सरहुल के दिन 24 मार्च को रखती है।
गणित की परीक्षा ही सरहुल के दिन रखी गई
गणित की परीक्षा ही सरहुल के दिन रखी गई है। उन्होंने कहा कि ये साफ दिखाता है कि यह सरकार कहती कुछ है और करती कुछ और है।
इस फैसले से आदिवासी-मूलवासी समुदाय में उबाल है। सरकार अविलंब इस तुगलकी फरमान को वापस ले, वरना बड़ा आंदोलन (Agitation) किया जाएगा।