Hero HF Deluxe : Entry Bike Segment में Hero MotoCorp की HF Deluxe काफी अधिक पसंद की जाने वाली बाइक है। अगर आप ही यह बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जल्द से जल्द खरीद लें।
क्योंकि मई के इस महीने में Hero Motocorp ने अपनी HF Deluxe पर खास ऑफर्स (Special Offers) पेश किये हैं। कंपनी की ओर से इस बाइक पर Low Down Payment का Offer दिया जा रहा है, साथ ही इस पर किफायती EMI भी ऑफर की जा रही है।
Offer के तहत महज 7777 रुपये की Down Payment करके आप इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं और बाकी की बची रकम को आप आसान EMI मे भुगतान कर सकते हैं।
मिल रहा है 10% कैशबैक ऑफर
इस बाइक की कीमत 54,738 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा बाइक पर 10% का Cashback Offer मिल रहा है, जिसके तहत आपको 5000 रुपये तक की बचत भी हो सकती है।
यह एक Entry Level बाइक है जोकि शानदार Mileage के साथ आती है। आइये जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और इंजन डिटेल्स। बताते चलें ये सभी Offers 31 मई तक ही लागू हैं।
9.1 लीटर का फ्यूल टैंक समेत शानदार फीचर्स
Hero HF Deluxe का Design सिंपल जरूर है लेकिन यह आकर्षक भी करती है। बाइक के लुक बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स (New Graphics) का इस्तेमाल किया गया है।
बात अगर फीचर्स की करें तो इस बाइक में मेटल Grab Rail, Black Theme Based Exhaust, Crash Guard, Alloy Wheels & Tubeless Tires जैसे फीचर्स दिए हैं। इस बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
नई HF 100 में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन (Single Cylinder Engine) दिया है, जो कि 8.36PS की पावर और 8.05Nm का Torque जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड Gearbox से लैस है।
इसके अलावा इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी (Fuel injection technology in the engine) का इस्तेमाल किया है, वैसे अब यह Feature Standard है। Fuel Injection की मदद से माइलेज काफी बेहतर मिलती है।
मिलती है 83km की Mileage
एक लीटर में यह बाइक 83km की Mileage देती है। लेकिन Hero MotoCorp की मानें तो उनके कुछ ग्राहकों ने इस बाइक से 100 kmpl की Mileage (माइलेज प्रतियोगिता में ) का दावा किया है। बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है, इसके अलावा इसका Ground Clearance 165mm है।