43 Inch Smart TV : 43 Inch Smart TV को खरीदने का मन है, लेकिन Budget कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर में Samsung से लेकर Mi तक के TV के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकेंगे।
फीचर्स के मामले में भी ये TV किसी से कम नहीं हैं। आइए डिटेल में जानते हैं स्मार्ट TV की कीमत और मिलने वाली डील के बारे में।
Samsung Crystal
Samsung का यह TV शानदार स्मार्ट TV में से एक है। इस वक्त यह TV Flipkart पर 27,890 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसपर नो-कॉस्ट EMI से लेकर 12,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
HDFC बैंक के Credit Card इस्तेमाल करने पर 1500 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का ऑफ और 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है।
अब फीचर की बात करें तो स्मार्ट TV में 43 इंच का Display दिया गया है। साथ ही, स्मार्ट TV में Tizen ओएस से लेकर ओटीटी ऐप्स तक का सपोर्ट मिलता है।
Vu GloLED
Vu का यह 43 इंच का स्मार्ट TV फ्लिपकार्ट पर 27,990 रुपये की कीमत में बिक रहा है। इस TV पर 18,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आपको पूरी Exchange Value मिलती है, तो आप TV को मात्र 9,590 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज की वैल्यू आपके पुराने TV की कंडिशन पर निर्भर करेगी।
इसके अलावा, चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये का Discount मिल रहा है, जबकि Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है।
Mi X
आप Mi के इस 43 इंच के स्मार्ट TV को फ्लिपकार्ट से 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत में 32 प्रतिशत का Discount शामिल है। यदि आप एचडीएफसी या फिर ICICI बैंक के Credit Card इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 1000 रुपये की छूट मिलेगी।
जबकि Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का Discount दिया जा रहा है। इतना ही नहीं टीवी को आप सस्ती EMI और 18,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं।
फीचर पर नजर डालें, तो स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा एचडी 4के डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 30W का स्पीकर मिलता है। इसके अलावा, टीवी में Disney+Hotstar, Netflix और YouTube का कंटेंट देखा जा सकता है।