Hazaribag News: हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दुखद घटना में स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (SISF) के जवान मिथलेश यादव की गोली लगने से मौत हो गई। यह हादसा बानादाग साइडिंग स्थित यूनिट-7 SISF कैंप में हुआ। मिथलेश यादव गढ़वा जिले के रहने वाले थे।
क्या हुआ था?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिथलेश यादव ड्यूटी के दौरान पैर फिसलने से गिर पड़े। इस दौरान उनकी सर्विस राइफल से अचानक गोली चल गई, जो उन्हें ही लगी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कटकमदाग थाना पुलिस और SISF के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, हजारीबाग भेजा गया है।
कटकमदाग थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर राइफल और घटनास्थल की जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गोली कैसे चली। SISF के कमांडेंट ने भी मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं।