हजारीबाग: बडकागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत NTPC कार्यालय के समीप विगत 9 मई को बरवाडीह गांव में चट्टी बरियातु कोल माइंस ऋत्विक कम्पनी में कार्यरत Project Co-Ordinator की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी।
उनका अंगरक्षक राजेन्द्र प्रसाद महतो भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया
इस मामले में बडकागांव थाना में कांड संख्या156/23 दर्ज कर इस कांड का उद्भेदन एवं गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे के निर्देशन पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार सिंह बडकागांव के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल (Special Raid Team) का गठन किया गया।
दल ने कांड में शामिल शूटर तथा रेकी (Shooter and Reiki) करने वाले की पहचान कर ली। पुलिस ने हत्याकांड के साजिशकर्ता अमन साहू एवं मयंक सिंह, गैंग के सक्रिय सदस्य चन्दन साहू और उनके अन्य साथियों जय मंगल मिश्रा, मो. जाहीर अंसारी उर्फ टैक्सी, अमन साव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।