मेदिनीनगर: पलामू जिले (Palamu District) के हुसैनाबाद अनुमंडल (Hussainabad Subdivision) क्षेत्र में गुरुवार को राहत के साथ आफत भी आई।
बारिश से जहां भीषण से राहत मिली, वहीं वज्रपात होने से दो मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति चिंताजनक बताई गई है।
अचानक मौसम का मिजाज बदल गया
दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज आंधी चलने लगी। इसके बाद बारिश हुई। इस दौरान वज्रपात भी हुआ, जिससे दो मजदूर उमेश चन्द्रवंशी (50) और नकुल चन्द्रवंशी (50) की मौत हो गई।
बताया जाता है कि ग्रामीणों ने आनन फानन में दोनों को हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑन ड्यूटी मौजूद चिकित्सक ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि वहीं गम्भीर रूप से घायल शिवशंकर साव (45 ) और रामजी साव (55) का इलाज किया जा रहा है।
वज्रपात होने से चारों उसकी चपेट में आ गए
जानकारी के अनुसार हैदरनगर थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव निवासी उमेश चन्द्रवंशी, नकुल चंद्रवंशी, शिवशंकर साव व रामजी साव गांव में एक आहर का निर्माण कार्य में लगे हुए थे।
दिन के करीब 3.45 बजे के आस पास अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वहीं पास में एक गुरही पेड़ के नीचे छिप गए। इसी दौरान हुए वज्रपात होने से चारों उसकी चपेट में आ गए।