झारखंड

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने बढ़ाई टेंशन, झारखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

निगेटिव आने पर अगले सात दिनों तक स्वयं लक्षणों पर ध्यान देना होगा

रांची: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए झारखंड सरकार की तरफ से कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की गई है।

इसके मुताबिक विदेश से झारखंड आने वाले लोगों को सात दिन आइसोलेट रहना होगा, आठवें दिन फिर जांच करानी होगा। उसमें भी निगेटिव आने पर अगले सात दिनों तक स्वयं लक्षणों पर ध्यान देना होगा।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने बढ़ाई टेंशन, झारखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

विदेशों से आने वाले यात्रियों को पिछले 14 दिनों के ट्रैवल हिस्ट्री को एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने नयी गाइड लाइन सभी जिलों के उपायुक्त को भेज दिया है।

इसके साथ एक दिसंबर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी। लक्षण मिलने वाले यात्रियों को तुरंत आइसोलेट किया जाएगा, ऐसे यात्री अगर पॉजिटिव मिलते हैं तो कांटेक्ट में आने वाले को भी ट्रेस किया जाएगा।

इसके तहत बीते पंद्रह दिनों के अंदर विदेशों से आने वाले यात्रियों को ट्रेस कर जांच की जाएगी। विदेशों से आने वाले लोगों की एक लिस्ट बनी है।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने बढ़ाई टेंशन, झारखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

लिस्ट के अनुसार लौटे यात्रियों की 48 घंटों में जांच की जाएगी, जो पॉजिटिव मिलेंगे उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। साथ ही उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा या फिर अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

सभी जिलों में निजी और सरकारी अस्पतालों में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया है।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने बढ़ाई टेंशन, झारखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

साथ ही 14 अगस्त को जारी आदेश के अनुरूप दवाओं और बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खरीदारी की योजना बना लेने को कहा गया है। ट्रेंड मैनपावर भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दो पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इंटरनेशनल फ्लाइट को रोकने की गुजारिश कर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को रोकने में तत्पर भी दिखायी थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker