ऑटो

ये हैं भारत में बिकने वाले Affordable Mileage Bikes, देखें पूरी लिस्ट

Affordable Mileage Bikes: भारतीय बाजार में बेहतरीन और सस्ती बाइक्स (Best And Cheapest Bikes) की लंबी लिस्ट है। लेकिन इन सब में कुछ ऐसी भी बाइक्स है जिसकी बिक्री अधिक है। आज हमने आपके लिए बेस्ट माइलेज वाली बाइक की लिस्ट बनाई है। अगर आप बाइक्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो नीचे दी गई सूची आपकी मदद कर सकती हैं।

आइए जानते हैं उन बाइक्स के बारे में

Hero Splendor Plus

हीरो स्प्लेंडर प्लस

किफायती बाइक्स की श्रेणी में सबसे बढ़िया माइलेज वाली बाइक्स में हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) एक बेहतरीन विकल्प है, इसका दाम 70,408 से शुरु होता है और यह 62 kmpl तक की माइलेज देती है। दूसरे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) भी जबरदस्त ऑप्शन है।

इस बाइक का मूल्य 59,890 रुपये से स्टार्ट होता है साथ ही इससे 65 kmpl तक की माइलेज मिलती है। इसके बाद Honda SP 125 भी 65 kmpl तक का माइलेज देना वाला एक बढ़िया विकल्प है।

जिसका प्राइस 82,486 रुपये से शुरू होता है। वहीं, 69,251 रुपये में मिलने वाली Honda CD 110 Dream भी एक बढ़िया विकल्प है यह 64.5 kmpl तक की माइलेज देती है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं ।

Bajaj CT 110

Bajaj बाइक्स

Bajaj CT 110 की प्राइस 59,104 रुपये से प्रारंभ होती है और इससे 70 kmpl तक का माइलेज मिलता है। इसके बाद कंपनी की Platina 110 भी बहुत लोकप्रिय है, इसकी कीमत 66,317 रुपये से प्रारंभ होती है और इससे 70 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

Bajaj CT 100 भी एक अच्छी बाइक है, यह 59,104 रुपये से शुरू होती है और यह 75 kmpl तक बढ़िया माइलेज वाली बाइक है, जिसकी कीमत करीब और इसकी माइलेज 75 किलोमीटर प्रति लीटर है। 75 kmpl तक का माइलेज देने वाली Bajaj Platina 100 की प्राइस 63,130 रुपये से प्रारंभ होती है।

TVS Sport

TVS बाइक

टीवीएस मोटर भी इस सेगमेंट में अच्छी और सस्ती बाइक्स पेश करती है। कंपनी की TVS Sport की प्राइस 63,950 रुपये से शुरू होती है और यह 73 kmpl तक की माइलेज देती है।

साथ ही आपके पास कम्पनी के TVS Star City Plus को भी खरीदने का ऑप्शन है, जिसका दाम 72,305 रुपये से शुरू होता है और 70 kmpl तक की माइलेज मिलती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker