नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश तथा विदेश से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को खतरे की आशंका के मद्देनजर उन्हें ‘Z+’ श्रेणी की सुरक्षा (‘Z+’ Category Security) दी है।
यहां आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 49 वर्षीय मान को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के VIP सुरक्षा दस्ते द्वारा सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि मान को पूरे भारत में शीर्ष श्रेणी की ‘Z-प्लस’ सुरक्षा दी जाएगी और गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने हाल में इसकी मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि CRPF जल्द ही मान की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी और इसके लिए 55 सशस्त्र जवानों का दल भेजा गया है।
सुरक्षा एजेंसियों ने मान को ‘Z-प्लस’ सुरक्षा देने की सिफारिश की
सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस की सुरक्षा के अलावा दी गयी ‘Z-प्लस’ सुरक्षा (Z-plus’ Security) मुख्यमंत्री के आवास और उनके परिवार के निकट सदस्यों को दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्य में खालिस्तानी गतिविधियों (Khalistani Activities) को देखते हुए मुख्यमंत्री को खतरे की आशंका के आकलन के दौरान केंद्रीय एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों ने मान को ‘Z-प्लस’ सुरक्षा देने की सिफारिश की।