Honda EM1 e : देश ही नहीं दुनिया की लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Honda ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) के बाजार में तहलका मचा दिया है।
कंपनी ने अपना पहला Electric Two Wheeler EM1 e को बाजार में पेश कर दिया है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर को European Market में लॉन्च किया है।
अब माना जा रहा है कि इंडियन मार्केट (Indian Market) में भी जल्द ही इसका एक इंप्रूव्ड वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल लॉन्च किए गए EM1e की रेंज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये सिंगल चार्ज में 48 किमी. की रेंज देगा।
10 से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मॉडल लॉन्च करेगी कंपनी
वहीं कंपनी ने सितंबर में अपने Project के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि कंपनी 2025 तक यूरोपियन बाजार (European Market) में 10 से ज्यादा Electric Two Wheeler के मॉडल लॉन्च करेगी।
फिलहाल लॉन्च किए गए EM1e को कई शानदार फीचर्स से लैस किया गया है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की खूबियां…।
स्कूटर की खासियत
होंडा का ये नया स्कूटर न ही मोपेड कैटेगरी (Moped Category) में है और न ही पूरी तरह से स्कूटर की। इसको काफी स्लीक डिजाइन दिया गया है।
स्कूटर के फ्रंट को काफी कर्वी स्टाइल दिया है और इसका रियर सेक्शन को भी एंगुलर शेप (Angular Shape) दिया गया है। हालांकि इसका डिजिटल डैशबोर्ड काफी नॉर्मल दिया गया है।
स्कूटर में LED Lites के साथ्ज्ञ ही अंडरसीट स्टोरेज, बोतल होल्डर के साथ ही USB चार्जर और एप्रेन में हुक दिया गया है। इसी के साथ ही स्कूटर के साथ आप ऑप्शनल 35 लीटर का Top Box का भी ऑप्शन भी ले सकते हैं।
स्कूटर में मोटरसाइकिल की टेक्नोलॉजी वाला Telescopic Fork Up Front Suspension दिया गया है, वहीं रियर में ट्रेडिशनल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं।
हब माउंटेड मोटर
होंडा EM1e में कंपनी ने 0।58 Kilowatt की हब माउंटेड मोटर दी है। ये मोटर 1।7 Kilowatt का पीक Output देती है। स्कूटर में कंपनी ने स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी दी है।
इस बैटरी का वजन करीब 10 किलोग्राम की है। वहीं स्कूटर से के साथ एक चार्जर भी कंपनी दे रही है जिसका वजन करीब 5।3 किलोग्राम है।
95 किलोग्राम का है स्कूटर
वहीं स्कूटर की लंबाई की बात की जाए तो ये 1860 mm का है, इसका व्हील बेस 1300 mm है। वहीं इसकी Hight की बात की जाए तो ये 740 mm है।
वहीं स्कूटर का Ground Clearance कुछ कम है और ये करीब 135 mm का है। स्कूटर का वजन बैटरी के साथ 95 किलोग्राम है। फिलहाल कंपनी ने स्कूटर की कीमतों का खुलासा नहीं किया है।