झारखंड

विदेश में कोरोना से कितने भारतीयों की हुई मौत, संसद में सरकार ने दिया जवाब

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि देश से बाहर 2,072 भारतीयों की कोरोना से मौत हो गई।

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि सऊदी अरब में सर्वाधिक 906 भारतीयों की मौत हुई, जबकि संयुक्त अरब अमीरात 375 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।

मंत्री ने बताया कि कुवैत में 369, ओमान में 166, कतर में 34, बहरीन में 48, सूडान और नाइजीरिया में 23-23 नागरिकों की मौत हुई।

इटली में 15, फ्रांस में सात, नेपाल में नौ, ईरान में छह और इराक में सात भारतीयों की मौत हुई। एक अलग सवाल के जवाब में मुरलीधरन ने कहा कि ताइवान पर भारत की नीति पूरी तरह स्पष्ट है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने कोरोना से निपटने के भारतीय प्रयासों की जमकर सराहना की। भारत में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि रोडेरिको ऑफरिन ने कहा-बड़ी आबादी के बावजूद तीन महीनों के दौरान भारत में कोरोना मामले लगातार कम हुए, इस पर भारत सरकार को गर्व करना चाहिए।

भारत में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 12,923 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,08,71,294 हो गई।

हालांकि अब तक 1,05,73,372 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में देश में वायरस से 108 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,360 हो गई।

संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.26 प्रतिशत हो गई। कोरोना मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है।

देश में अभी 1,42,562 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर के अनुसार अभी तक 20,40,23,840 कोरोना नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 6,99,185 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker