बोकारो: जैनामोड़- चिलगड्डा REO पथ (Jainamod – Chilagadda REO Route) के समीप रविवार की रात पति (Husband) की हत्या कर कचरे के ढेर में शव (Dead Body) जलाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मृतक युवक की पहचान गायछंदा पंचायत के पाथुरिया निवासी 35 वर्षीय भोला बाउरी पिता जलेश्वर बाउरी की रूप में हुई है।
आरोपी की निशानदेही पर बरामद किए गए सबूत
घटना को लेकर मृतक के पिता जलेश्वर बाउरी के आवेदन के आधार पर जरीडीह थाना में कांड 76/23 के तहत मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले के आधार पर जरीडीह अंचल इंस्पेक्टर शंकर कामती के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन किया गया।
हत्या का उदभेदन कर पुलिस ने घटना स्थल व मकान के समीप खून से सना मिट्टी व लगभग नौ किग्रा का खून लगा पत्थर आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया।
पुछताछ के दौरान आरोपी पत्नी ने बताया कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध था। यही नहीं वह उसका शारीरिक शोषण भी करता था। जिस कारण पत्नी ने उसकी हत्या कर दी।