Uncategorized

वैक्सीन लेने पर ओलंपिक में भाग नहीं ले पाऊंगा : ब्लेक

किंग्सटन: दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जमैका के स्प्रिंटर योहान ब्लेक ने कहा है कि कोविड-19 के लिए अगर वह वैक्सीन लेते हैं तो वह टोक्यो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाएंगे।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से वैक्सीन लेने का अनुरोध किया था। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है।

जमैका के न्यूजपेपर द ग्लेनर ने ब्लेक के हवाले से कहा, मेरा मन अभी भी काफी मजबूत रहता है।

मैं कोई वैक्सीन नहीं लेना चाहता। अगर मैं वैक्सीन लेता हूं तो मैं ओलंपिक में भाग नहीं ले पाऊंगा। मैं इसे नहीं ले रहा।

उन्होंने कहा, मैं इसे अब तो बिल्कुल भी नहीं लेना चाहता। लेकिन मेरे पास इसकी वजह है।

ऐसा माना जा रहा है कि टोक्यो ओलंपिक ब्लेक का अंतिम ओलंपिक होगा।

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होना है।

इससे पहले, इसका आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker