विदेश

ईरान के अगले राष्ट्रपति होंगे इब्राहीम रईसी, अगस्त में संभालेंगे पदभार

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में 62 फीसदी वोटों के साथ इब्राहीम रईसी ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही वो देश के 13वें राष्ट्रपति बन गए हैं। इब्राहीम ने अपनी जीत पर सभी का धन्यवाद किया।

जीत की घोषणा के बाद रईसी राष्ट्रपति हसन रूहानी से मिले और मीडिया के सामने साथ आए।

इस अवसर पर रईसी ने कहा कि हम सरकार और देश की बेहतरी के लिए काम करेंगे। रईसी अगस्त में शपथ लेने के बाद पदभार संभालेंगे।

ईरान की राजनीतिक व्यवस्था में आख़िरी फ़ैसला सबसे बड़े नेता आयतुल्लाह अली ख़ामनेई का होता है।

इसके बाद राष्ट्रपति का पद होता है। ईरान के गृह मंत्री अब्दुलरज़ा रहमानी फ़ज़ली ने शनिवार को गृह मंत्रालय में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजे के ऐलान के साथ इब्राहीम रईसी को विजेता घोषित किया।

ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जून को वोट डाले गए थे। राष्ट्रपति पद की रेस में कुल चार उम्मीदवार थे।

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ़ ने कहा है कि इब्राहीम रईसी देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं और सभी को अब उनके साथ मिलकर काम करना है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इब्राहीम रईसी की जीत पर उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि क्षेत्रीय शांति व विकास के लिए दोनों के बीच के दोस्ताना रिश्ते और मज़बूत होंगे।

रईसी के बारे में कहा जाता है कि वो कट्टरपंथी विचारधारा को मानने वाले हैं। रईसी ईरान के सबसे समृद्ध सामाजिक संस्था और मशहाद शहर में मौजूद आठवें शिया इमाम अली रज़ा की पवित्र दरगाह आस्तान-ए-क़ुद्स के संरक्षक भी रह चुके हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker