The Institute of Chartered Accountants of India: दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रांची शाखा द्वारा शुक्रवार को एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। CA स्टूडेंट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए इस सेमिनार का मकसद स्टूडेंट्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी भविष्य की टेक्नोलॉजी से रूबरू कराना था।
सेमिनार में AI के लेखांकन और वित्त क्षेत्र पर प्रभाव पर गहन चर्चा हुई।
AI से आएगा Revolution
विषय विशेषज्ञ श्रद्धा अग्रवाल ने स्टूडेंट्स को AI के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि AI लेखा परीक्षकों, टैक्स सलाहकारों और फाइनेंशियल एनालिस्ट्स के काम करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।
स्टूडेंट्स ने गहरी रुचि दिखाई और कई सवाल पूछे, जिनका श्रद्धा ने प्रभावी जवाब दिया।
टेक्नोलॉजी के साथ कदमताल
ICAI रांची शाखा के अध्यक्ष CA अभिषेक केडिया ने उद्घाटन सत्र में कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी की रेस में आगे रखना और AI जैसे मॉडर्न टूल्स में महारत हासिल करने के लिए प्रेरित करना है। रांची शाखा के CA स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष CA दिलीप कुमार ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक और टेक्निकल सत्र आयोजित किए जाएंगे।
सेमिनार के सफल आयोजन में रांची शाखा के CA स्टूडेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ऋषि बरुआ और कार्यकारिणी सदस्य हर्षिता फिटकरीवाला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।