रांची: रांची स्थित नामकुम में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) के दूसरे दीक्षांत समारोह (IIIT Convocation) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) शामिल हुईं।
उन्होंने 2019-23 सत्र के Btech के 102 विद्यार्थियों, 2021-23 सत्र के Mtech के छह और PHD के एक विद्यार्थी को डिग्री प्रदान किया। विशेष रूप से बेटियों (Girls) के सम्मान में तालियां भी बजवाईं। साथ ही डिग्री पाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
10 Students में आठ लड़कियां शामिल
समारोह में Btech के दो ब्रांच कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के टॉपर विद्यार्थियों के बीच एक-एक गोल्ड व एक-एक सिल्वर मेडल (Gold and one Silver Medal) प्रदान किया।
साथ ही Mtech के दो ब्रांच- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विद स्पेशलाइजेशन इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ECC विद स्पेशलाइजेशन इन एंबेडेड सिस्टर एंड IOT के टॉपरों को एक-एक गोल्ड मेडल भी दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति (President) ने कहा कि पदक विजेता 10 Students में आठ लड़कियां शामिल हैं। लड़कियों ने बता दिया है कि वो कम नहीं है।
इसलिए उनके सम्मान में तालियां होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पदक विजेताओं (Medal Winners) की संख्या में छात्राओं की संख्या अधिक होना इस संस्थान में छात्राओं की संख्या बढ़ाएगी।
मूर्मु ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर उच्च गुणवत्तायुक्त शोध पर प्राथमिकता देने की बात कही
उन्होंने कहा मैं सभी 109 विद्यार्थियों को बधाई देती हूं। कुल विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या कम है लेकिन विजेता में अधिक हैं। मैं कहूंगी कि यह उपलब्धि है। यहां छात्राओं की संख्या बढ़े यह कामना भी करती हूं। यह संस्थान आने वाले समय में रिसर्च हब के रूप में परचम लहराएगा।
उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी (Technology) का उपयोग गरीबों के उत्थान में करें। अनुसंधान के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है। साथ ही वैश्विक चुनौतियों और पर्यावरण में हो रहे बदलाव की दिशा में भी कार्य करें।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह राष्ट्र का एक सम्मानित संस्था है। अपने स्थापना के कुछ वर्ष में ही संस्थान के छात्रों और फैकल्टी ने ज्ञान संरक्षण को स्थापित किया है।
IIIT रांची में State Of Art प्रयोगशाला है। क्वांटम कंप्यूटिंग (Quantum computing) की पढ़ाई यहां हो रही है। मूर्मु ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर उच्च गुणवत्तायुक्त शोध पर प्राथमिकता देने की बात कही।
साथ ही कहा कि स्टार्टअप-इंक्यूबेशन सेंटर (Startup-Incubation Center) के माध्यम से इनोवेशन और नवाचार को बढ़ावा दिया जाये। ट्रिपल आइटी एक बेहतर इंक्यूबेशन सेंटर बनायेगा।
इंटरप्रेन्योर कल्चर को बढ़ाया जा रहा
राष्ट्रपति ने कहा कि ने आज इंटरप्रेन्योरशिप कल्चर (Entrepreneurship Culture) को बढ़ाया जा रहा है। देश के विकास में नवाचार और अनुसंधान जरूरी है। इससे नये डिजाइनों और अभिनव को विकसित किया जा सकता है।
भारत में उच्च शिक्षण संस्थान (Institute of Higher Education) अपने शोध को आगे बढ़ायेंगे। नवाचारों के माध्यमों से नागरिकों का कल्याण करेंगे। प्रौद्योगिकी का उपयोग सामाजिक न्याय के लिए किया जाना चाहिए।
आधुनिक और किफायती तकनीक आने से डिजिटल लिटरेसी (Digital Literacy) में सुधार हो रहा है। भारत की Digital Economy में कई देशों को मार्ग दिखा रही हैं।
क्या हम पहले सोच सकते हैं कि डिजिटल करेंसी (Digital Currency) के माध्यम से हम साग-सब्जी खरीद सकते हैं। किसी ने यह नहीं सोचा था कि टेक्नोलॉजी के जरिये महिलाएं एक बेहतर उद्यम बन सकती हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के GDP में टेक्नोलॉजी का योगदान दो प्रतिशत से कम था, वह नौ फीसदी हो गया है। Internet का पेनांग बढ़ा है। छोटे शहरों में रहने वाले युवक डाटा साइंटिस्ट, पर्यावरण वैज्ञानिक और अन्य नये क्षेत्रों में जाना चाहते हैं। एक लाख से अधिक स्टार्ट अप इकोसिस्टम (Start up Ecosystem) तैयार किया जा चुका है।
Text Startup Eco System को और गति दे रहे हैं। आम लोगों तक यह तकनीक पहुंचनी चाहिए, जिससे सभी का समेकित विकास होगा। आपको अपनी सोच ओर काम में हॉलिस्टिक एप्रोच (Holistic approach) अपनाना होगा।
सकारात्मक हो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल
राष्ट्रपति ने कहा कि आज हम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) के युग में पहुंच रहे हैं। इसका सर्वोत्तम उपयोग करके इफिसिएंसी बढ़ानी होगी।
आप अधिक रचनात्मक और संवेदनशील कार्यों (Creative and Sensitive Tasks) पर काम कर पायेंगे। दिव्यांग, सीनियर सिटिजन तथा अन्य की सहायता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करें।
प्रतिभा और रुचि के अनुसार आगे बढ़ें
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप अपनी प्रतिभा और रुचि के साथ आगे बढ़ें। हमेशा कुछ नया सीखें और जो भी करें, उसमें उत्कृष्टता को आगे बढ़ायें। देश की संस्कृति और विरासत (Culture and Heritage) को भी जानें।
देश को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है। क्लाइमेट चेंज भी हो रहा है। कम सुविधा संपन्न लोगों के जीवन में आई का उपयोग करें। ऐसे कार्य जरूर करें, जिससे दूसरों का जीवन बेहतर बने।
युवाओं में समाज और राष्ट्र को बदलने की व्यापक क्षमता होती है। हम युवाओं को सही दिशा दिखायें। देश और समाज की प्रगति में उन्हें प्रोत्साहित करें।
राष्ट्रपति ने इन टॉपरों को किया सम्मानित
बीटेक
गोल्ड मेडल (CSE)-सविता नंदन
इसीइ-शिवांगी सांगवान
एमटेक (CSE)- विभा
इसीइ- अंकिता कुमारी
बीटेक
बेस्ट गर्ल मेडल- शिवांगी सांगवान
इंस्टीट्यूट मेडल- शिवांगी सांगवान
एमटेक
बैच इंस्टीट्यूट मेडल-अंकिता कुमारी
बीटेक
सिलवर मेडल (सेकेंड रैंक-सीएसइ)-चार्मी आशीष मेहता
सेकेंड रैंक(Eee)-सत्यम कुमार
बीटेक स्टूडेंट शील्ड-चार्मी आशीष मेहता
समारोह में Board of Governors के अध्यक्ष अरुण जैन (Arun Jain) ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने डिग्री पाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।