Impact of Rolling Block : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल (Humid Zone) में विकास से जुड़े कामों के लिए रोलिंग ब्लॉक लिया गया है।
इस वजह से रांची रेलवे मंडल से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें आने वाले दिनों में प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रद्द, आंशिक रद्द और समय में बदलाव से जुड़ी नई सूची जारी की है।
कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी
रेलवे के अनुसार 18602/18601 हटिया–टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस को 13 दिसंबर 2025 की यात्रा के लिए रद्द कर दिया गया है। इस दिन यात्रियों को इस ट्रेन के विकल्प तलाशने होंगे।
कुछ ट्रेनों का आंशिक संचालन होगा
13503/13504 बर्द्धमान–हटिया–बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस
यह ट्रेन 9 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक गोमो स्टेशन से ही शुरू और वहीं समाप्त होगी।
इन तारीखों में गोमो–हटिया–गोमो रूट पर यह ट्रेन नहीं चलेगी, जिससे इस रूट के यात्रियों को कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
एक ट्रेन के समय में बदलाव
18035 खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस
14 दिसंबर 2025 को इस ट्रेन का प्रस्थान समय बदल दिया गया है। यह ट्रेन खड़गपुर स्टेशन (Kharagpur Station) से 2 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी। इसलिए इस दिन यात्रा करने वाले यात्री समय का ध्यान रखें।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी Train की स्थिति जरूर चेक करें। इससे कोई परेशानी नहीं होगी और उनकी यात्रा सुगम रहेगी।




