गिरिडीह: जिले आदिवासी बाहुल के तिसरी थाना (Tisri Police Station) क्षेत्र के पचंरुखी गांव में आदिवासी महिला (Tribal Woman) को डायन (Witch) बताकर पिटाई किए जाने का मामला आया है।
आरोप है कि पीड़िता के साथ उसके पड़ोसी विनोद किस्कू और उसकी पत्नी कैला किस्कू समेत सुनील किस्कू और सरयू किस्कू ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही
घटना के बाद पीड़िता और उसके पति अरुण बेसरा ने घटना की जानकारी तिसरी थाना पुलिस को दिया।
झ्स बाबत शुक्रवार को तिसरी थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी (Arrest) के लिए छापेमारी की जा रही है।
केस दर्ज होने के बाद आरोपीत विनोद फरार बताया जा रहा
इस बाबत पीड़िता ने कहा उसके पति के मौजदूगी में आरोपितों ने उसकी पिटाई कर जख्मी कर दिया है। पीड़िता और उसके पति ने कहा कि पड़ोसी विनोद किस्कू अपने पिता की बीमारी का हवााला देकर उसकी पत्नी के साथ अक्सर पिटाई करते रहे हैं।
विनोद किस्कू ने पीड़ित महिला को यह कहते हुए मारपीट किया कि उसके पिता को अरुण बेसरा की पत्नी ही बीमार बनाकर जान लेने के प्रयास में है।
लेकिन उसकी पत्नी सिर्फ एक गृहिणी है और कुछ नहीं। इधर केस दर्ज होने के बाद आरोपीत विनोद फरार बताया जा रहा है।