झारखंड

एडिलेड की हार के बाद भारत को करना पड़ सकता है व्हाइटवॉश का सामना : पोंटिंग

एडिलेड:  महान बल्लेबाजों में शुमार आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने कहा है कि एडिलेड टेस्ट में भारत को आस्ट्रेलिया के हाथों मिली आठ विकेट से हार के बाद भारत को चार मैचों की सीरीज मे व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ सकता है।

दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर 26 दिसंबर से शुरू होगा।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग के हवाले से लिखा है, क्लीन स्वीप की काफी संभावना है।

उम्मीद करिए की हमें मेलबर्न में परिणाम मिले और अगर मिलता है तो भारत के लिए वहां से वापसी करना मुश्किल हो जाएगा।

आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एडिलेड टेस्ट में भारत को दूसरी पारी में 36 रनों पर ही रोक दिया था जो टेस्ट की एक पारी में उसका न्यूनतम स्कोर है।

भारत के लिए एक परेशानी यह है कि कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अब स्वदेश लौटेंगे और इसलिए वह बाकी के तीन मैच नहीं खेल पाएंगे।

पोंटिंग ने कहा, कोहली अब टीम में नहीं रहेंगे ऐसे में इस नुकसान की भरपाई उनके लिए कोई नहीं कर सकता।

उन्हें कुछ बदलाव करने होंगे। ऋषभ पंत को मध्य क्रम में आना होगा। कोहली के न होने से उन्हें अपनी बल्लेबाजी मजबूत करनी होगी।

उन्होंने कहा, लेकिन चयन में बदलाव करना एक बात है और दोबारा टीम में जोश भरना अलग बात है।

उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह मानसिक तौर पर अगली चुनौती के लिए तैयार रहें क्योंकि अब आस्ट्रेलिया आसानी से सीरीज जाने नहीं देगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker