विदेश

भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी वायु सेना के ब्रिगेडियर जनरल बने, राष्ट्रपति बाइडन ने दी मंजूरी

वाशिंगटन: भारतीय (Indian) मूल के चर्चित अंतरिक्ष यात्री राजा जे चारी अमेरिकी वायु सेना (US Air Force) में ब्रिगेडियर जनरल बनाए जाएंगे।

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने NASA में कार्यरत चारी को ब्रिगेडियर जनरल के रूप में नियुक्त करने के लिए नामित किया है।

भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी वायु सेना के ब्रिगेडियर जनरल बने, राष्ट्रपति बाइडन ने दी मंजूरी Indian-origin astronaut becomes Brigadier General of US Air Force, President Biden approves

सैन्य नियुक्तियों के लिए सीनेट की मंजूरी जरूरी

भारतीय मूल के राजा जे चारी इस समय ‘नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (NASA) के टेक्सास स्थित जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र में क्रू-3 के कमांडर एवं अंतरिक्ष यात्री के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार अमेरिकी वायु सेना से कर्नल का ओहदा प्राप्त 45 वर्षीय राजा जे चारी की ब्रिगेडियर जनरल के रूप में नियुक्ति संबंधी दस्तावेज को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंजूरी दे दी है।

अब उनके नामांकन को अमेरिकी सीनेट से मंजूरी लेनी होगी। अमेरिकी नियमों के अनुसार सभी शीर्ष नागरिक व सैन्य नियुक्तियों के लिए सीनेट की मंजूरी जरूरी होती है।

भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी वायु सेना के ब्रिगेडियर जनरल बने, राष्ट्रपति बाइडन ने दी मंजूरी Indian-origin astronaut becomes Brigadier General of US Air Force, President Biden approves

चारी के पास 2,500 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव

राजा जे चारी ने मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से एअरोनॉटिक्स में परास्नातक की उपाधि पाई है। इससे पहले मैरीलैंड स्थित यूएस नेवल टेस्ट पायलट स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।

वह कैलिफोर्निया स्थित एडवर्ड्स वायु सैनिक अड्डे पर 461वें फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन के कमांडर और A-35 इंटीग्रेटेड टेस्ट फोर्स के निदेशक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

वर्ष 2020 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भेजे जाने वाले स्पेसएक्स के क्रू-3 मिशन का कमांडर चुना गया था। चारी के पास 2,500 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker