फिलाडेल्फिया: अमेरिका में पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में 21 वर्षीय भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या (Indian-origin Student Shot Dead) की गई हैं। मृतक छात्र की पहचान जूडे चाको के तौर पर हुई है।
अपने काम से वापस लौटते समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने जूडे चाको (Jude Chacko) को गोली मार दी। पीड़ित के माता-पिता लगभग 30 साल पहले केरल के कोल्लम जिले से अमेरिका चले गए थे।
विरोध करने पर बदमाशों ने जूडे चाको को गोली मार दी
अंग्रेजी अखबार के अनुसार जूडे चाको एक छात्र था जो Part-Time काम भी करता था। लूट के प्रयास के दौरान दो लोगों ने उस पर हमले के साथ लूट का प्रयास किया।
वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने जूडे चाको (Jude Chacko) को गोली मार दी। गोली लगने से उसकी मौत हो गई। मालूम हो कि इस साल इस तरह की अमेरिका में यह दूसरी घटना है।
बता दें कि इसके पहले आंध्र प्रदेश के एक 24 वर्षीय छात्र की 21 अप्रैल, 2023 को एक Fuel Station पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी
पुलिस ने पीड़ित की पहचान साईश वीरा के रूप में की थी, जो ओहियो (Ohio) के एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। पुलिस ने बताया कि ड्यूटी के दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।
घटना की जानकारी देकर पुलिस ने बताया था कि छात्र अपनी ड्यूटी कर रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उस गोली मार दी। इसके बाद उसकी मौत हो गई।
वहीं जांच के बाद पुलिस ने संदिग्ध हमलावरों की फोटो भी जारी किया था। इसके अलावा संदिग्ध हमलावरों की फोटो (Suspected Attackers Photo) जारी करने के बाद पुलिस ने लोगों से आरोपियों की पहचान के लिए अपील की थी।