झारखंड

खूंटी समाहरणालय में आग लगने पर बचाव व बुझाने के तरीकों की दी गई जानकारी

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन के संरक्षण में मंगलवार को समाहरणालय परिसर में फायर माॅक ड्रील का आयोजन किया गया।

इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी सियाराम झा ने विभिन्न माध्यमों से आग लगने की स्थिति में इससे बचाव व आग बुझाने के विविध तरीकों की व्यवहारिक जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि द फायर प्रिवेंशन इज बेटर दैन फायर फाइटिंग सर्वाधिक सार्थक होता है।

फायर माॅक ड्रील के दौरान समाहरणालय में एसी के बगल में शॅार्ट सर्किट से लगी आग को बिजली के मेन स्विच को ऑफ करने के बाद बालू एवं डीसीपी अग्निशामक यंत्रों से बुझाने की व्यावहारिक जानकारी दी गई।

फायर माॅक ड्रील के दौरान गैस सिलिंडर में आग लग जाने पर इसे बुझाने के अलग-अलग तरीकों की जानकारी दी गई।

बताया गया कि गैस सिलिंडर में आग लग जाने पर मोटे कपड़े को पानी में भिंगोकर उक्त सिलिंडर कोे चारों तरफ से ढ़क कर आग को बुझाया जा सकता है।

उसके अलावा यह भी जानकारी दी गई कि गैस सिलिंडर में लगी आग को समान साइज की बाल्टी का उपयोग कर किस तरह बुझाया जा सकता है।

यह भी कि गैस सिलिंडर में आग लग जाने पर आग को मेन स्विच आॅफ कर अथवा पाइप खोलकर.हटाकर अंगुली का प्रयोग कर कैसे बुझाया जा सकता है।

फायर माॅक ड्रील के दौरान बताया गया कि तेल में लगी आग को डीसीपी अग्निशामक यंत्रों व फोम का प्रयोग किस तरह बुझाया जा सकता है।

फायर माॅक ड्रील कार्यक्रम में प्रधान अग्निक चालक राम चंद्र महतो, अग्निक चालक घनश्याम महतो, जमेश्वर राम व दिलीप कुमार यादव ने योगदान दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker