विदेश

सेना की मदद से थाईलैंड में नाइट कर्फ्यू लागू

बैंकॉक: थाईलैंड की सेना बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर सोमवार से बैंकॉक और 9 अन्य प्रांतों में 14 दिनों के कर्फ्यू को लागू करने में पुलिस और अन्य सरकारी कर्मियों के साथ शामिल होगी।

चलरम्पोल ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बढ़ते कोरोना से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के तहत तड़के 4 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावी कर्फ्यू को लागू करने में सेना के अधिकारी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सुप्रीम कमांडर के हवाले से कहा कि रात के कर्फ्यू के दौरान सड़क यात्रा को कम करने के लिए बैंकॉक और आसपास के प्रांतों और चार दक्षिणी प्रांतों में लगभग 150 सड़क चौकियां स्थापित की गई हैं।

थाईलैंड अप्रैल से महामारी की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए जूझ रहा है।

कोरोना के अधिक संक्रामक डेल्टा संस्करण के कारण, दक्षिण पूर्व एशियाई देश में दैनिक मामलों में वृद्धि जारी है।

देश के सेंटर फॉर कोविड सिचुएशन एडमिनिस्ट्रेशन (सीसीएसए) के अनुसार, रविवार को थाईलैंड ने 9,539 नए मामले दर्ज किए, 9,000 से अधिक पुष्ट संक्रमणों के लगातार तीसरे दिन और 86 मौतें हुईं।

नए आंकड़े देश के कुल संक्रमण और मरने वालों की संख्या को क्रमश: 336,371 और 2,711 तक ले गए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker