यहां स्कूल में बैन हुआ स्मार्टफोन, एक्सपर्ट का कहना – “बच्चों के लिए फायदेमंद होगा ये फैसला “

छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सभी इन दिनों Smartphone का इस्तेमाल काफी ज्यादा करने लगे हैं। Smartphone ने जहां एक ओर लोगों की जिंदगी को आसान बनाया है तो वहीं दूसरी ओर इसका बढ़ता इस्तेमाल लोगों की सेहत के लिए घातक भी साबित हो रहा है।

Digital Desk

France Ban Smartphones in Schools: छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सभी इन दिनों Smartphone का इस्तेमाल काफी ज्यादा करने लगे हैं। Smartphone ने जहां एक ओर लोगों की जिंदगी को आसान बनाया है तो वहीं दूसरी ओर इसका बढ़ता इस्तेमाल लोगों की सेहत के लिए घातक भी साबित हो रहा है।

बच्चों को भी इन दिनों Mobile की लत काफी ज्यादा लग गई है। बच्चों में भी Mobile की लत के खतरे को देखते हुए फ्रांस की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

स्कूल में फोन के इस्तेमाल पर रोक

फ्रांस ने स्कूलों में Smartphone के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। फ्रांस के स्कूलों में 15 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के द्वारा स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। फ्रांस की सरकार ने एक प्रेस रिलीज जारी की गई है जिसमें इस बैन के बारे में बात की गई है।

इसके मुताबिक, स्कूल और कॉलेजों में अब छात्र Smartphone के अलावा अन्य तरह के Electronic Communication Devices यूज नहीं कर पाएंगे। इसमें टैबलेट्स भी शामिल हैं।

यह बैन स्कूल में रहने के समय तो लागू होगा ही, साथ ही साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के दौरान भी ये लागू होगा। हालांकि, मेडिकल या हेल्थ कंडीशन वाले छात्रों के लिए मेडिकल डिवाइसेज के रूप में इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा। लेकिन इसके लिए संस्थान या स्कूल को यह साफ करना होगा कि किन परिस्थितियों और किन स्थानों पर यह अनुमति दी गई है।

बच्चों के लिए फायदेमंद होगा ये फैसला

फ्रांस की सरकार द्वारा उठाए गया ये कदम बच्चों के लिए मददगार साबित हो सकता है। Experts के अनुसार, स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी में कई तरह की रुकावट पैदा करने लगा है। ये उनके शारीरिक विकास, मानसिक स्थिरता, और बाहर बिताए जाने वाले समय को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को Smartphone से जितना दूर रखा जाए, उतना बेहतर है।