Ukraine President Want Help from PM Modi : यूक्रेन के President Volodymyr Zelensky को भारतीय PM Narendra Modi से बहुत उम्मीद है। वे समझते हैं कि Russia के साथ जारी युद्ध को मोदी रुकवा सकते हैं और शांति ला सकते हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा है कि PM मोदी ऐसा कर सकते हैं। वह चाहते हैं कि मोदी ‘1000 यूक्रेनी बच्चों’ को रूस से वापस यूक्रेन लाने में सहायता करें।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत में जेलेंस्की ने कहा, ‘PM मोदी Ukraine Warके अंत पर असर डाल सकते हैं।
ब्रिक्स सम्मेलन को बताया असफल
जेलेंस्की ने कहा, हम चरणबद्ध तरीके से हमारे एनर्जी सिस्टम को मजबूत कर रहे हैं और रूस को हमारे लोगों को मारने नहीं देंगे।
उन्होंने रूस में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पर भी सवाल उठाए और असफल करार दिया। उन्होंने कहा, ‘पुतिन दुनिया को तथाकथित वेस्ट प्लस और ब्रिक्स प्लस में बांटना चाहते हैं। PM मोदी के बयान को लेकर कि वह यूक्रेन में शांति लाना चाहते हैं, जेलेंस्की ने कहा, ‘मोदी बहुत बड़े देश के PM हैं।
ऐसा देश सिर्फ ऐसे ही नहीं कह सकता कि हम युद्ध रुकवाने में दिलचस्पी रखते हैं।
पुतिन पर दबाव बनाने की गुजारिश
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने रूस जबरन डिपोर्ट किए गए यूक्रेन के बच्चों के वापस लाने में पीएम मोदी की जेलेंस्की ने कहा, ‘आप यूक्रेन के बच्चों को वापस लाने के लिए पुतिन पर दबाव बना सकते हैं।
PM मोदी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सकते हैं और पुतिन से कह सकते हैं कि मुझे सिर्फ 1 हजार यूक्रेनी बच्चे दे दो जो यूक्रेन वापस ले जाए जाएंगे।