Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस (Post Office) में पैसों की बचत (Saving Money) करने वालों के लिए आज हम एक कमाल की खबर लेकर आए हैं।
आज हम आपको इस Article में Post Office की एक ऐसी Scheme के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 5 लाख जमा करने पर पूरे 10 लाख मिलेंगे।
आज भी पोस्ट ऑफिस पैसा बचाने का बेस्ट तरीका है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की 5 साल की Time Deposit के बारे में बताते हैं, जिसमें गारंटीड (Guarranteed) आपका पैसा दोगुना हो जाएगा। इसमें आपको Compounding Interest का फायदा मिलता है।
1 अप्रैल से मिल रहा 7.5 फीसदी ब्याज
1 अप्रैल 2023 के बाद से ग्राहकों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज (Interest) का फायदा मिल रहा है। अगर आप टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit Scheme) में 5 लाख का निवेश करते हैं तो Maturity पर आपको 7,24,974 रुपये मिलेंगे।
इसमें 2,24,974 रुपये आपको Interest के मिलेंगे। बाकी के 5 लाख रुपये आपके द्वारा निवेश की गई राशि है।
10 साल में पैसा दोगुना
अगर आप इसकी Maturity को 5 साल के लिए बढ़ाते हैं तो आपको 5 लाख रुपये के बदले में 10 लाख रुपये मिलेंगे। यह पैसा 10 साल में 10,51,175 रुपये हो जाएगा।
इसमें आपको Interest की राशि 5,51,175 रुपये होगी। यहां पर 10 सालों में आपका पैसा Guarranteed दोगुना हो जाएगा।
100 रुपये के मल्टीपल में करना होता है निवेश
आप इस Scheme में 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। Post Office TD में निवेश की कोई लिमिट नहीं है।
वित्त मंत्रालय स्माल सेविंग्स (Ministry of Finance Small Savings) की ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा करती है।
कैसे उठाएं स्कीम का फायदा
– आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में Time Deposit Account or Fixed Deposit Account खुलवाना होगा।
– इस Scheme में आप 1,000 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई राशि तय नहीं की गई है।
– इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति ही निवेश कर सकता है।
– आपको बता दें कि नाबालिक बच्चे (Minor Children) का खाता अपने माता-पिता की देखरेख में खुलता है।
– इस स्कीम में आप पैसे 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।
– सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट (Single Account and Joint Account) भी खोले जाते हैं।
TAX छूट का मिलता है फायदा
आपको बता दें पोस्ट ऑफिस की स्कीम में आपको टैक्स छूट का फायदा मिलता है। आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है।
वहीं, FD की मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि टैक्सेबल होती है। पोस्ट ऑफिस TD में 1 साल पर 6.8 फीसदी, 2 साल पर 6.9 फीसदी और 3 साल पर 7.0 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।