iPhone 14 Offer : अगर आप भी iPhone 14 खरीदने के बारे में सोचें तो आपके लिए ये बिल्कुल सही समय साबित हो सकता है।
इस फोन पर आपको शानदार Discount (Great Discount) मिल रहा है तो ये आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
तो चलिये आपको भी इस फोन पर चल रहे Discount Offer के बारे में बताते हैं-
कार्ड से पेमेंट पर Cashback का भी ऑफर
iPhone 14 (128GB) कंपनी ने 80 हजार रुपए MRP के साथ लॉन्च किया था। लेकिन समय-समय पर आपको इस फोन पर Offer मिलते रहते हैं।
अभी अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो Imagine से ऑर्डर करने पर 10% का Discount मिल सकता है और ये फोन महज 71,705 रुपए में मिलेगा।
Credit Card और Debit Card से Payment करने पर 4 हजार रुपए तक का Cashback भी मिल सकता है।
फिलहाल नहीं मिल रहा है एक्सचेंज ऑफर
इस फोन में आपको अलग-अलग कलर ऑप्शन भी दिए जाते हैं। आपको पहले ही बता दें कि ये ऑफर सिर्फ Imagine से Order करने पर ही मिल रहा है। हालांकि इससे पहले iPhone 13 को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।
लेकिन इस फोन के कैमरा पर कंपनी ने काफी काम किया है। हालांकि ये Platform इस पर Exchange Offer भी नहीं दे रहा है। स्पेसिफिकेशन को लेकर भी आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।
स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.1-inch Super Retina XDR display दिया जाता है। साथ ही Advanced Camera System की वजह से आपको पिक्चर क्वालिटी को लेकर भी ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। इसमें Cinematic Mode भी दिया जा रहा है जो 4K Dolby Vision Offer करता है।
बेहतर Video के लिए फोन में Action Mode दिया जाता है। साथ ही Safety Technology भी दी जा रही है जो इसे काफी बेहतर बना देती है।
दमदार है iPhone 14 की बैटरी
iPhone 14 में A15 Bionic Chip दी जाती है। इसी वजह से आपको Speed को लेकर भी परेशानी नहीं होने वाली है। यहां चिप iPhone 14 में भी दी जा रही है। ऐसे में आपको Processor को लेकर तो कोई खास Upgrade मिल नहीं रहा है।
इस फोन में आपको बैटरी बहुत बेहतर मिलने वाली है। यही वजह है कि बैटरी बैकअप को लेकर तो आपको कोई खास शिकायत नहीं होगी। इसलिए आप आंख बंद कर इस फोन को खरीद सकते हैं।