iQoo Neo 8 Series : स्मार्टफोन ब्रांड IQ अपनी नई Neo सीरीज iQoo Neo 8 Series को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस Series को 23 मई को पेश किया जाएगा।
कंपनी iQoo Neo 8 Series के तहत iQoo Neo 8 5G और iQoo Neo 8 Pro को लॉन्च करने वाली है। दोनों फोन को Mediatek Dimension 9200+ और 5000 MAH की बैटरी से लैस किया जाएगा।
फोन के साथ फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) का सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन को मात्र 9 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
iQoo Neo 8 Series की संभावित स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने iQoo Neo 8 5G और iQoo Neo 8 Pro के प्रोसेसर और बैटरी क्षमता जैसे स्पेसिफिकेशन (Specification) की जानकारी कंफर्म कर दी है। दोनों फोन को MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस किया जाएगा।
वहीं फोन के साथ 50 Megapixels का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा, जो Optical Image Stabilization के साथ आएगा। फोन की कीमत को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
मिलेगी 120W की फास्ट चार्जिंग
चीनी स्मार्टफोन कंपनी (Chinese Smartphone Company) ने यह भी पुष्टि की है कि अपकमिंग iQoo Neo 8 5G सीरीज को 120W फास्ट चार्जिंग के लिए 5,000 MAH की बैटरी से लैस किया जाएगा।
कंपनी ने iQoo Neo 8 5G और iQoo Neo 8 Pro की फास्ट चार्जिंग को लेकर दावा किया है, फोन को सिर्फ 9 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
1.5K डिस्प्ले का सपोर्ट
साथ ही, कंपनी ने स्मार्टफोन के डिस्प्ले और प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन को भी शेयर किया है।
iQoo द्वारा जारी एक पोस्टर के अनुसार, iQoo Neo 8 5G Pro MediaTek 9200+ Processor के साथ 16GB तक रैम से लैस होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K Display का सपोर्ट मिलेगा।