JAC Board Result 2023 : JAC झारखंड बोर्ड (JAC Jharkhand Board) ने मैट्रिक और इंटर साइंस का परीक्षा परिणाम (Matric and Inter Science Exam Result) जारी कर दिया है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय (Jharkhand Academic Council Office) में JAC रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच तैयार कर रखा था।
नतीजे दोपहर लगभग 3 बजे jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जारी हो गए हैं । JAC की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। 10वीं में 95.38 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। जिसमें से 63.23 प्रतिशत फर्स्ट डिवीजन है।
झारखंड बोर्ड ने 12वीं इंटर साइंस (Inter Science) का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इंटर साइंस में कुल 81.45 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।
डिजिलॉकर से डाउनलोड करें मार्कशीट
झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं साइंस परीक्षा के नतीजे एक साथ जारी जाएगा। Students बोर्ड की वेबसाइट पर Roll Number दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे।
हालांकि, वेबसाइट क्रैश होने पर नतीजे SMS और डिजिलॉकर पर भी चेक किए जा सकते हैं।
JAC 12वीं रिजल्ट और जैक 10वीं रिजल्ट यहां करें चेक
jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com
jharresults.nic.in
यूं चेक करें सकेंगे रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं। Home Page पर JAC 10वीं, 12वीं परिणाम 2023 के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक Logging Page दिखाई देगा।
लॉगिन विवरण दर्ज करें। सब्मिट करें। JAC 10वीं, 12वीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।
14 मार्च से पांच अप्रैल तक हुई थी मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं
झारखंड बोर्ड मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं (Jharkhand Board Matric and Inter Exams) 14 मार्च से पांच अप्रैल तक हुई थी। मैट्रिक में 4,33,718 और इंटर साइंस में 74 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
इंटर ऑर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट महीने के अंत तक जारी होने की उम्मीद है। झारखंड बोर्ड रिजल्ट (Jharkhand Board Result) की घोषणा के बाद टॉपरों को अवॉर्ड भी मिलेंगे।
मैट्रिक और इंटर के हर स्कूल में पहले 10 स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी (टेन टॉपर्स) स्कूल लेवल पर सम्मानित होंगे। वहीं, स्टेट टॉपर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
JAC 12th की समझें ग्रेडिंग सिस्टम
80% and Above: A+ Excellent
60% to 80%: A Very Good
45% to 60%: B Good
33% to 45%: C Average
Below 33%: D Marginal
JAC 10th की समझें ग्रेडिंग सिस्टम
A+ grade – 80% and above
A grade – 60% to 80%
B grade – 45% to 60%
C grade – 33% to 45%
D grade – Below 33%