रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने राज्य सरकार (State Government) की ओर से संचालित आकांक्षा प्रवेश परीक्षा (Akanksha Entrance Exam) का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है।
अभ्यर्थी रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com पर देख सकते हैं। बताया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग के पास भेज दी जाएगी। 2 अप्रैल को यह परीक्षा ली गई थी।
मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की कराई जाती है तैयारी
मेडिकल, इंजीनियरिंग और CLAT की तैयारी चयनित छात्रों-छात्राओं को नि:शुल्क कराई जाती है। खाना-पीने का खर्च भी सरकार उठाती है।
परीक्षा के लिए झारखंड सरकार द्वारा 150 सीटें निर्धारित की जाती हैं। 10वीं बोर्ड में शामिल होने वाले छात्र भी इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।
अभ्यर्थी इस प्रकार चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले आपको www.jacresults.com पर जाना होगा।
साइट खुलने के बाद आपको Results of Akanksha Examination 2023 का विकल्प दिखाई देगा। वहां क्लिक करें।
इसके बाद आपको चयनित उम्मीदवारों का नाम दिखाई पड़ जाएगा, इस लिस्ट में आपको अपने मार्क्स और प्रतिशत की भी जानकारी मिल जाएगी।
हजारीबाग के 1875 स्टूडेंट
इस बार हजारीबाग जिले से आकांक्षा 2023 प्रवेश परीक्षा में इंजीनयरिंग के लिए 1875 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
656 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। मेडिकल के लिए 1261 विद्यार्थियों में 896 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शहर के 7 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी।