JAC Result 2023 : मंगलवार को JAC Board की दसवीं और 12th Science Result जारी हो चुका है। स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट डाउनलोड (Download) करने के बाद कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट (Important Facts) को ध्यान पूर्वक जांच लेना चाहिए।
यदि इसमें गड़बड़ी पाई जाएगी और ध्यान नहीं दिया जाएगा तो भविष्य में स्टूडेंट को दिक्कत आ सकती है।
इन तथ्यों पर ध्यान दें कि इसमें कोई गलती तो नहीं है….
छात्र का नाम
माता पिता का नाम
स्टूडेंट का रोल नंबर
जन्म की तारीख
विषय का कोड और विषय का नाम
विषयवार मार्क्स (अंक)
कुल प्राप्तांक – स्वयं जोड़कर जरूर देख लें।
मार्क्स का परसेंटेज – खुद जांच कर लें।
उक्त तथ्यों में गलती होने पर क्या करें
उक्त तथ्यों में अगर आपके अनुसार कोई गलती मिलती है, तो इसके लिए आयोग को तुरंत आवेदन (Application) दें। आयोग गड़बड़ी को सुधार देगा।
फिर जब आपका Final Result बनकर आएगा तो उसमें किसी तरह की गले की नहीं मिलेगी।
रिजल्ट डाउन करने के लिए इस प्रोसेस को करें फॉलो
Step 1: झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, या jharresults.nic.in
Step 2: होमपेज पर आपको जेएसी रिजल्ट लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
Step 3: स्क्रीन पर एक Login Window दिखाई देगी।
Step 4: रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट करें।
Step 5: 10वीं, 12वीं साइंस के लिए JAC रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Step 6: भविष्य के संदर्भ के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और सहेज कर रखें।