झारखंड

कदम के बायोडायवर्सिटी पार्क में कोई तेंदुआ नहीं, DFO ममता प्रियदर्शी ने…

DFO ममता प्रियदर्शी (Mamta Priyadarshi) ने यह जानकारी दी है कि कदमा के बायोडायवर्सिटी पार्क (Biodiversity Park) में कोई तेंदुआ नहीं है।

Jamshedpur Tendua: DFO ममता प्रियदर्शी (Mamta Priyadarshi) ने यह जानकारी दी है कि कदमा के बायोडायवर्सिटी पार्क (Biodiversity Park) में कोई तेंदुआ नहीं है।

यहां तेंदुआ के रहने का कोई निशान अब तक नहीं पाया गया है। अतः कदमा के लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। Biodiversity पार्क को सोमवार को खोल दिया गया।

बता दें कि गुरुवाथा। अब यह साफ हो गया कि कदमा के Biodiversity Park या अन्य किसी पार्क में तेंदुआ नहीं है।

सोनारी में शनिवार को मरा हुआ सूअर मिला था। लोग चर्चा कर रहे थे कि सूअर को तेंदुए ने मारा है। वन विभाग ने Dead Body की जांच कराई। जांच में पता चला कि सूअर को तेंदुए ने नहीं मारा, बल्कि इसे किसी ने चाकू से काटा था।

DFO ने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व से आए वेटरनरी डॉ. सुनील कुमार और World Life Institute of India से आए वन्य जीव विशेषज्ञ शहजादा इकबाल अभी कुछ दिन जमशेदपुर में रहेंगे। लोगों को किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker