झारखंड

खूंटी में हाथी ने वनरक्षी को कुचलकर मार डाला

खूंटी: कर्रा वन विभाग की टीम पर शनिवार को एक हाथी (Elephant) ने हमला कर दिया। इसमें कर्रा वन कार्यालय में कार्यरत वनरक्षी जसबीन सालगर आईंद गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे तत्काल कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से रिम्स रांची रेफर (RIMS Ranchi Refer) कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कर्रा प्रखंड के कोनहप्पा जंगल में कुछ हाथी कुछ दिनों से डेरा जमाये हुए हैं। इस सूचना पर कर्रा के फोरेस्टर शशिभूषण सहाय, वनरक्षी रेशमा गुड़िया, संदीप कुमार और वनरक्षी जसबीन सालगर आईंद शनिवार को कोनहप्पा के तिरला जंगल गये थे।

मानुएल हेमरोम को हाथी ने लात मारकर घायल कर दिया

जंगल के बीच ग्रामीणों का शोरगुल सुनने पर सभी वनकर्मी (Forest Worker) वहां पहुंचे, तो देखा एक हाथी जा रहा है। कुछ बच्चे भी हाथी को भगाने में लगे थे।

वनरक्षी जसबीन सालगर आईंद बच्चों को हाथी को तंग नहीं करने करने को कह रहा था और उनको वहां से भगा रहा था।

इसी बीच हाथी ने सूंढ़ से उठाकर वनरक्षी को पटक दिया और पैर से कुचलने का प्रयास किया। इसके पहले चिदी गांव के पास घास काट रहे मानुएल हेमरोम (Manuel Hemerom) को हाथी ने लात मारकर घायल कर दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker