Medical Admission scams: मेडिकल कॉलेजों में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर हुए प्रवेश मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा कदम उठाया है।
उन्होंने गलत ढंग से राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में UG और PG कोर्स में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।
CM ने गठित की अंतर-विभागीय समिति
जांच में सामने आया है कि कई छात्रों ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र, स्थायी निवास प्रमाणपत्र और EWS प्रमाणपत्र का इस्तेमाल कर सीट हासिल की थी।
इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने अंतर-विभागीय समिति गठित कर विस्तृत जांच कराने का निर्देश दिया है।
साथ ही उन्होंने कहा है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर CID द्वारा एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने Stray Round काउंसलिंग की तिथि बढ़ाने के लिए भारत सरकार को पत्र भेजने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि जांच पूरी होने के बाद Stray Round की काउंसलिंग निर्बाध रूप से सम्पन्न कराई जा सके।




