झारखंड

महिला अधिवक्ता और उनके पति के साथ मारपीट

Crime Case : राजधानी रांची के Lower Bazar थाना क्षेत्र के डंगरा टोली मिडिल लेन निवासी महिला अधिवक्ता पूनम कुमारी और उनके पति अमरदीप कुमार प्रजापति को लोगों के समूह ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।

दो लाख की मांगी रंगदारी

हमलावरों ने महिला अधिवक्ता से दो लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने पर मकान का निर्माण नहीं करने देने की धमकी दी। मामले में पूनम कुमारी की लिखित शिकायत पर शंभु उर्फ संजय कुमार, अनिल प्रसाद, परवेज, गीता देवी, पूनम देवी, हिमांशु, सावित्री देवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

कहा गया है कि पिछले दिन वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रही थी। इसी समय शंभु वहां पहुंचा व अपशब्द कहे।

इसी दौरान उसने बुरी नीयत से शरीर को छुआ फिर नाखून से खरोंच लगा दिया। इसी मामले में संजय कुमार ने अधिवक्ता दंपती पर गाली-गलौज और मारपीट करने का केस किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker