Dhanbad News: लोयाबाद के 22 वर्षीय आदित्य कुमार और बिहार के किशनगंज की 18 वर्षीय श्रेया झा ने सोशल मीडिया पर शुरू हुई पांच साल की दोस्ती को शादी के बंधन में बांध लिया।
दोनों ने परिजनों की मर्जी के बिना, आपसी सहमति से धनबाद के पुटकी कोक प्लांट परिसर स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया।
श्रेया ने बिना बताए छोड़ा घर, आदित्य के परिवार ने किया स्वागत
श्रेया दो दिन पहले किशनगंज से बिना परिवार को बताए धनबाद पहुंची। आदित्य और उसके परिवार ने उसे अपनाया और शादी की तैयारियां शुरू कीं। शादी में आदित्य के कुछ परिजन शामिल हुए, लेकिन श्रेया का परिवार अनुपस्थित रहा।
“हमारी मर्जी से हुई शादी, साथ निभाएंगे”
नवविवाहित जोड़े ने कहा कि यह शादी उनकी मर्जी और प्यार से हुई। आदित्य ने बताया कि दोनों ने भविष्य के लिए कई सपने देखे हैं, जिन्हें वे साथ मिलकर पूरा करेंगे। श्रेया ने कहा कि उन्होंने आदित्य के साथ नया जीवन शुरू करने का फैसला लिया है।
श्रेया के अनुसार, उनके परिवार को शादी की जानकारी नहीं है, और अभी तक कोई प्रतिक्रिया भी नहीं आई। आदित्य के परिवार ने उन्हें अपनाने की बात कही है।