रांची: झारखंड (Jharkhand) के नवनियुक्त Governor CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) राजभवन स्थित बिरसा मंडप में शपथ ली। राधाकृष्णन Jharkhand के 11वें राज्यपाल होंगे। शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल का अभिनंदन CM हेमंत सोरेन और की मंत्रियों ने किया।
कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार MP रह चुके
झारखंड के नये राज्यपाल CP राधाकृष्णन पूर्व राज्यपाल रमेश बैस की तरह की लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। ये कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं। इनकी गिनती BJP के बड़े नेताओं में होती रही है।
इसके अतिरिक्त BJP ने इन्हें तमिलनाडू (Tamilnadu) में पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया था। वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं। BJP ने उन्हें केरल भाजपा प्रभारी बनाया है।
साथ ही CP राधाकृष्णन साल 2016 से साल 2019 तक अखिल भारतीय केयर बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। BJP के गद्दावर नेताओं में शामिल CP राधाकृष्णन 16 साल की उम्र से RSS और जनसंघ से सीधे जुड़े रहे हैं।