झारखंड

PLFI नक्सली कमांडर दुर्गा सिंह समेत तीन गिरफ्तार

Naxalite commander Durga Singh: गुमला जिले के कामडारा पुलिस (Kamdara Police) ने गुरुवार को कारोबारियों से लेवी मांगने और जान मारने की धमकी देने वाला PLFI कमांडर दुर्गा सिंह उर्फ प्रभाकर सिंह समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में दुर्गा सिंह, कलेश्वर हजाम और रामकुमार सिंह शामिल है। इनके पास से एक डब्ल बैरल रायफल,एक देशी कट्टा, आठ गोली, तीन PLFI का पर्चा, एक मोबाईल और एक बाइक बरामद किया गया है।

गुमला जिले के कामडारा से किया गिरफ्तार

एसपी शंभू सिंह (SP Shambhu Singh) ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि PLFI के दिनेश गोप के गिरफ्तार होने के बाद दुर्गा सिंह संगठन का कमान संभाल रहा था। दुर्गा सिंह के खिलाफ गुमला जिला सहित अन्य जिलों में 18 मामले दर्ज है, वह पीएलएफआई का संस्थापक सदस्य है।
उन्होंने बताया कि दुर्गा सिंह (Durga Singh) लंबे समय से झारखंड के अलग-अलग जिले में कारोबारियों से लेवी का मांग कर रहा था। पुलिस ने दुर्गा सिंह को गुमला जिले के कामडारा से गिरफ्तार किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker