झारखंड

पलामू शहर के सभी चौक-चौराहों और प्रतिमाओं-मूर्तियों की साफ-सफाई के निर्देश

मेदिनीनगर: उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को 76वें (75th) स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी।

समाहरणालय (Collectorate) के सभागार में आयोजित इस बैठक में तय किया गया कि मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय (DH) के स्थानीय Police Line स्टेडियम में प्रातः 9:05 बजे किया जायेगा।

मुख्य अतिथि पलामू प्रमंडल के आयुक्त (DC) द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा, जिसमें अर्धसैनिक बलों की अलग-अलग टुकड़ियां शामिल रहेंगी।

इस दौरान उपायुक्त ने पुलिस लाइन (Police Line) Stadium में पूरे कार्यक्रम को लेकर बेहतर व्यवस्था करने, सड़कों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग करने एवं Medical टीम की तैनाती करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर संबंधितों को निर्देशित किया।

बैठक में जिला मुख्यालय (DH) में अलग-अलग स्थानों में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन करने को लेकर समय निर्धारित किया गया। बेहतर परेड करने वाले टुकड़ियों को सम्मानित भी किया जायेगा।

 साफ-सफाई कराने के लिए नगर निगम के कर्मियों को निर्देशित किया

उपायुक्त ने Independence Day समारोह को लेकर पुलिस लाइन स्टेडियम (Stadium) एवं शहर के सभी चौक-चौराहों एवं सभी प्रतिमा मूर्तियों की विशेष साफ-सफाई कराने के लिए नगर निगम (Municipal Corporation) के कर्मियों को निर्देशित किया। उन्होंने समारोह के मद्देनजर मुख्य Program स्थल व संपर्क पथों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त (DDC) मेघा भारद्वाज, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) राजेश कुमार साह, जनसंपर्क के डिप्टी डायरेक्टर (DD) आनंद समेत विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker