झारखंड

खूंटी के सभी पर्यटन स्थलों को विकसित किया जायेगा: उपायुक्त

खूंटी: जिले के सभी पर्यटन स्थलों का विकास करेगा। इसको लेकर उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि खूंटी जिले में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। खूंटी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रयास किये जा रहे हैं।

बैठक के दौरान चर्चा के क्रम में ए, बी, सी, डी जैसे अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं स्थानीय स्तर के पर्यटन स्थलों की श्रेणियों के आधार पर पर्यटन स्थलों के विकास पर विचार-विमर्श किया गया।

डीसी ने कहा कि पेरवाघाग, पंचघाघ, दशम फॉल, लटरजंग, पेलोल डैम आदि पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लतरातु डैम को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से उक्त स्थल में सीढ़ियों का निर्माण कर व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा। साथ ही पर्यटन स्थलों तक पहुंच पथ बनाने का निर्देश दिया।

उन्होंने निर्देश दिए कि उलुंग, उलिहातु एवं अंगराबाड़ी में पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर दन स्थलों को आकर्षक बनाना है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रकार के सम्भव प्रयास किये जायें, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के विकास व क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान में मिलेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker