झारखंड

लातेहार की सभी पंचायतों और रिमोट एरिया में मोबाइल नेटवर्क बहाल करें कंपनियां : अपर समाहर्ता

लातेहार : जिले में लोगों को बेहतर मोबाइल नेटवर्क सुविधा मिले, इसे लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है।

डीसी अबु इमरान के निर्देश पर इसे लेकर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप की अध्यक्षता में नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनियों एवं भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को बैठक हुई।

जिले की सभी पंचायतों और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में नेटवर्क सुविधा पहुंचे, इसके लिए बैठक में सभी कंपनियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में गारू में व्याप्त मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या पर अविलंब कार्रवाई करते हुए नेटवर्क सुविधा बहाल करने को लेकर नेटवर्क कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया।

अपर समाहर्ता ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन नेटवर्क पर ही निर्भर करता है।

ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं होने से योजनाओं के क्रियान्वयन में भारी परेशानी होती है।

उन्होंने ऐसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में, जहां अब तक नेटवर्क सुविधा नहीं पहुंची है, कार्ययोजना बनाते हुए अविलंब नेटवर्क सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया।

मौके पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी दीपक कुमार, सीएससी मैनेजर मोहम्मद शोएब अख्तर, एजुकेशन कंसल्टेंट पवन कुमार, बीएसएनएल के प्रतिनिधि राकेश सिंह समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker