Health insurance plan: राज्य सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी वकीलों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु SEHIS पोर्टल का विधिवत उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में राज्य के अधिवक्ता और हाईकोर्ट में सरकार की ओर से पक्ष रखने वाले वकीलों ने हिस्सा लिया।
15000 निबंधित अधिवक्ताओं को मिलेगा लाभ
योजना के पहले चरण में झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के तहत पंजीकृत कुल 15,000 अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम में योजना के प्रमुख लाभों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया का डेमो भी प्रदर्शित किया गया।
सभी 15,000 पंजीकृत अधिवक्ता www.sehis.jharkhand.gov.in पोर्टल पर रजिस्टर कर लॉगिन करने के बाद खुद और अपने परिवार का पूरा विवरण भर सकते हैं।
हाईकोर्ट के सरकारी अधिवक्ता भी शामिल
समारोह में मेडिकल इंश्योरेंस कमेटी के चेयरमैन एवं अपर महाधिवक्ता आशुतोष आनंद, सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल अशोक कुमार यादव, सरकारी अधिवक्ता मनोज कुमार सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी (JSAS) के GM प्रवीण चंद्रा मिश्रा, फाइनेंस मैनेजर विवेक कुमार नायक और सीनियर कंसल्टेंट अंशु कुमार सिंह ने योजना एवं पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी।
महाधिवक्ता राजीव रंजन ने सभी जिलों में कैंप आयोजित कर पंजीकृत अधिवक्ताओं के फॉर्म भरवाने में सहयोग के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि जरूरत पड़ने पर लाभार्थी वकीलों को योजना का पूरा लाभ मिल सके।




