Dead body of a Farmer in the Field in Mandar: रांची के मांडर थानांतर्गत बिसाहा खटंगा गांव में कल शुक्रवार को गांव के एरेनियुस टोप्पो की धारदार हथियार से हत्या (Arrhenius Toppo Murder) कर दी गई।
उनका शव घर के पास स्थित खेत में खून से लथपथ पाया गया। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज शनिवार को मांडर थाना गेट के सामने स्थित NH-74 मार्ग को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सड़क जाम करने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई।
हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इसके बाद सड़क पर वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ।
खेत में अज्ञात व्यक्ति ने की हत्या
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एरेनियुस टोप्पो (Arrhenius Toppo) रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह अपने मवेशियों को लेकर खेत में गए थे।
खेत में मवेशियों को बांधने और अन्य काम करने के बाद वह ड्यूटी के लिए बेड़ो जाते थे। खेत के पास बने छोटे कमरे की चाबी वह घर पर भूल गए थे। चाबी लाने के लिए उन्होंने अपने घर फोन किया।
थोड़ी देर बाद उनकी नतिनी नेहा सुरीन चाबी लेकर खेत पहुंची, जहां उसने एक अज्ञात व्यक्ति को भागते देखा और जमीन पर खून से लथपथ एरेनियुस टोप्पो को पाया।
इधर पुलिसने पुलिस ने हत्या (Murder) की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, और अज्ञात आरोपी की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।