झारखंड

पलामू में वाहन टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ करें कार्रवाईः आयुक्त

मेदिनीनगर: वाहन टैक्स के बड़े बकायेदारों से टैक्स की वसूली करें।

बकायेदारों के नाम की सूची सार्वजनिक स्थानों पर लगाने, टैक्स जमा नहीं करने वालों पर सर्टिफिकेट केस करने एवं पूर्व में दर्ज मामलों की समीक्षा कर बॉडी वारंट जारी करने की कार्रवाई करने, टेंपो परिचालन मार्ग निर्धारित करने, अवैध रूप से दूसरे राज्यों से आने वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया।

आयुक्त जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

आयुक्त ने यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराने के लिए शहर में वाहनों की अवैध पार्किंग पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

जहां-तहां अवैध रूप से टेंपो आदि वाहन लगाकर जाम की स्थिति उत्पन्न करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।

उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं परिवहन पदाधिकारी को समन्वय के साथ शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू करने का निर्देश दिया।

आयुक्त ने सड़क दुर्घटना के कारणों को जाना और सड़क सुरक्षा के तहत सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए स्पीडगण लगाने, साइनेज लगाने, स्पीड ब्रेकर बनाने, गड्ढों का रिपयेरिंग करने आदि का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा पर ध्यान दें, इसके लिए आवश्यक कदम उठायें।

आयुक्त ने अगस्त माह में राजस्व संग्रहण पर डीटीओ को स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया।

आयुक्त ने वाहन जांच हेतु डीटीओ को उपायुक्त एवं एसपी से समन्वय स्थापित कर फोर्स की मांग करने का निर्देश दिया।

आयुक्त ने तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक को डेडिकेटेड पुलिस बल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

आयुक्त ने ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने को गति देने एवं आमजनों को हित के लिए छतरपुर, हुसैनाबाद एवं पांकी में विशेष कैंप आयोजित कर ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने का निर्देश दिया, ताकि बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले लोग सुविधाजनक तरीके से लाइसेंस बना सकें।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कैंप के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker