झारखंड

रामगढ़ पहुंचा 1280 क्विंटल बीज, किसानों को 95 किलो की रेट से दिया जायेगा

रामगढ़: जिले के किसानों के लिए 1280 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है।

सोमवार को विधायक ममता देवी ने कृषि जागरूकता रथ को रवाना करते हुए यह बात कही।

समाहरणालय परिसर में कृषि अधिकारियों और किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानसून आने के पहले ही राज्य सरकार ने किसानों के हित के लिए कदम उठाया है।

जिले में खरीफ मौसम के लिए धान और रागी का बीज उपलब्ध हो चुका है।

जिसमें हाइब्रिड धान डीआरआरएच 2 और डीआरआरएच 3 किसान भाइयों को 50% अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

किसान से अंशदान के रूप में ₹95 प्रति किलो की दर से निकटतम पैक्स में यह बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके अलावा प्रभेद आईआर 64, एमटीयू 1001, एमटीयू 1010 और राजेंद्र मंसूरी प्रमाणिक धान बीज किसान भाइयों को अंशदान ₹17 प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।

साथ ही रागी का बीज भी प्रभेद वीएल 379 किसान को अंशदान ₹44 प्रति किलो की दर से टैक्स में उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि किसान भाई खरीफ मौसम में खेती के लिए अपने नजदीकी पैक्स से बीज ले सकते हैं।

इसके लिए अभी से ही सभी प्रखंडों में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं कृषि मित्र से लोग जानकारी ले सकते हैं।

विधायक ने कहा कि कोविड-19 से बचाव करते हुए इसके नियमों को पालन करते हुए वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, जन सेवक एवं कृषि मित्र के सहयोग के द्वारा जिले के प्रत्येक राजस्व ग्राम से 20 किसानों से वार्ता होगी।

विभिन्न प्रखंडों से कम से कम 4000 किसानों को बीज की उपलब्धता, मिट्टी जांच के लिए नमूना संग्रह करना, बीज उपचार, गरमा में खेत की जुताई से लाभ, नर्सरी की तैयारी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker