IT Raid in Ranchi : शनिवार की रात तक आयकर विभाग (IT) की टीम ने मुख्यमंत्री Hemant Soren के PS सुनील श्रीवास्तव, JMM नेता गणेश चौधरी, बिल्डरों व व्यापारियों के 17 स्थान पर छापेमारी (Raid) की थी।
मिल रही जानकारी के अनुसार, अब तक 24 लख रुपए कैश बरामद हुए हैं।
यह कार्रवाई टैक्स चोरी, पैसों के लेन-देन के अलावा अघोषित संपत्ति को विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों में निवेश करने की सूचना पर की गई थी।
सुनील की पत्नी 10 कंपनियों की निदेशक
सुनील श्रीवास्तव (Sunil Srivastava) के करीबी के Jamshedpur स्थित घर से करीब 24 लाख रुपये मिले हैं।
सुनील के घर से जेवरात के साथ ही दस्तावेज मिले हैं, जिनमें उनकी पत्नी के 10 कंपनियों में निदेशक होने की जानकारी है।
अन्य ठिकानों पर भी अघोषित आय और उसके निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।
यहां-यहां पड़े छापे
सुनील श्रीवास्तव के भाई सुशील श्रीवास्तव और उनके द्वारा संचालित अंकुर नर्सरी शामिल है। आयकर विभाग ने रांची में सुनील श्रीवास्तव के करीबी ग्लोबल डेवलपर के दिनेश मंडल के दफ्तर और घर पर भी छापा मारा।
ग्लोबल डेवलपर और सुनील श्रीवास्तव के बीच व्यापारिक संबंध होने की सूचना है। आयकर विभाग ने जमशेदपुर अंजनिया इस्पात लिमिटेड, गोविंद पारिख और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता गणेश चौधरी के ठिकानों पर छापा मारा।
आयकर विभाग की टीम ने अंजनिया इस्पात के निदेशक उदय सिंह, अजीत सिंह, राकेश सिंह और राजेश सिंह के यहां भी छापेमारी की।
इस प्रकार CM के सीनियर PS बने सुनील
गौरतलब है कि सुनील श्रीवास्तव राज्य सरकार में जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। सरकारी सेवा में रहते हुए वह मुख्यमंत्री Hemant Soren के निजी सचिव (सरकारी) बने।
इसी अवधि में उन पर नौकरी में रहते हुए व्यापारिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे। इसके बाद उन्होंने VRS ले लिया।
VRS लेने के बाद वह वाह्य कोटे से मुख्यमंत्री की PS के पद पर नियुक्त हुए। फिलहाल वह मुख्यमंत्री के सीनियर PS हैं।