Jharkhand News: आदित्यपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी चोरी का पर्दाफाश करते हुए ट्रक चालक राजन कुमार महतो को गिरफ्तार किया। यह मामला 26 मई का है, जब आरआईटी मोड़ के पास एक कंपनी से लोहे का एंगल लेकर ट्रक ओडिशा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन रास्ते में माल गायब कर दिया गया।
कंपनी मालिक अमित कुमार केसरी, जो जमशेदपुर के सोनारी अंकुर अपार्टमेंट के निवासी हैं, ने 27 मई को आदित्यपुर थाने में शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक ने मिलकर उनका माल चुराया।
विशेष छापेमारी दल ने की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी दल ने जांच के दौरान राजन कुमार महतो को रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके घर से 220 बंडल लोहे का शटर प्रोफाइल, 94 बंडल लोहे का शटर गाइड, एक लोहे की स्ट्रिप (कुल 16 टन) और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
चोरी का सामान रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के ढीपा टोली, लाला लाजपत राय चौक के पास जीतू महतो के कमरे से मिला।
दो आरोपी अभी फरार
थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि मुख्य आरोपी विक्की और ललितेश प्रसाद फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक आलम चंद महतो, आरक्षी दीपक कुमार और रांची पुलिस बल की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है, ताकि अपराधियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई हो सके। गिरफ्तार ट्रक चालक राजन महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।