Aman Sahu Demands Extortion of Rs 1 crore from Congress leader: रांची के जगन्नाथपुर थाने (Jagannathpur Police station) में कांग्रेस नेता ईश्वर आनंद से अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह के नाम पर एक करोड़ रुपया की रंगदारी मांगने को लेकर मंगलवार को FIR दर्ज कराया गया है।
ईश्वर आनंद Congress के प्रदेश सचिव हैं, पेशे से बिल्डर हैं। उनसे फोन के जरिये कॉल करके रंगदारी मांगी गई है। शिकायत मिलने के बाद Police मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है। उल्लेखनीय है कि लगातार व्यवसायियों और जमीन कारोबारियों से रांची में रंगदारी मांगी जा रही है।