हजारीबाग में सिपाही दौड़ के दौरान एक और अभ्यर्थी की मौत, परिजनों ने व्यवस्था पर उठाए सवाल

झारखण्ड में उत्पाद सिपाही के बहाली के लिए दौड़ चल रही है। राजभर में सिपाही दौड़ के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें हजारीबाग जिले (Hazaribagh district) के पदमा पुलिस ट्रेनिंग केंद्र में बनाया गया है।

Digital Desk

Another Candidate Died during Constable Race in Hazaribagh : झारखण्ड में उत्पाद सिपाही के बहाली के लिए दौड़ चल रही है। राजभर में सिपाही दौड़ के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें हजारीबाग जिले (Hazaribagh district) के पदमा पुलिस ट्रेनिंग केंद्र में बनाया गया है। जहां विगत 8 दिनों के भीतर दूसरे अभ्यर्थी की मौत हो गई है। आज शनिवार को Giridih निवासी सूरज वर्मा की मौत हो गई।

बताते चलें कुछ दिन पूर्व मांडू के महेश कुमार की मौत इसी उत्पाद सिपाही के दौड़ के दौरान हो गई थी। उसके परिजनों ने इलाज में अनियमितता का आरोप लगाया था।

परिजनों ने व्यवस्था पर उठाए सवाल

वहीं सूचना पर पहुंचे स्थानीय परिजन भी व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

उनका कहना है कि दौड़ के लिए अभ्यर्थियों को रात भर लाइन में खड़ा कर दिया जा रहा है तथा इसके बाद सुबह-सुबह भूखे-प्यासे अभ्यर्थी इस दौड़ में शामिल हो रहे हैं। परिजनों का कहना है कि बच्चा काफी होनहार था और उसने JPSC का पीटी निकालकर मेंस का परीक्षा दिया था तथा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहा था।

x