Jharkhand News: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे छोटा दुर्गापूजा मैदान के पास मॉर्निंग वॉक कर रही संजना झा (38) से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली।
संजना ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनकी रेकी की, फिर एक बदमाश पैदल आया और उनके गले से करीब 50 हजार रुपये कीमत की चेन झपटकर फरार हो गया।
संजना ने तुरंत सिदगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज की। थाना प्रभारी (निरीक्षक राकेश कुमार) ने बताया, “मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हम आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं।”